
लोक उत्सव जोहार बिलासपुर कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा साहू को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया
लोक उत्सव जोहार बिलासपुर कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के न्यायाधानी लखीराम आटोटोरियम बिलासपुर में लोक साहित्य शिक्षा स्वास्थ्य सिनेमा थिएटर लोक संस्कृति मीडिया पत्रकारिता के संयुक्त कार्यक्रम शुभ आरंभ ग्वालियन माता के पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया
जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में एक जन जागृति बच्चों एवं महिलाओं एवं युवाओं के अवेयरनेस के बारे में जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय साहू समाज के चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू एमबीबीएस एमएस सर्जन ने महिलाओं के खून की का मी सर्वाइकल कैंसर छोटे-छोटे बीमारी से बड़े भयंकर रूप से लोग ग्रसित हो जाते हैं जिसकी कई उदाहरण देकर डॉ आकांक्षा साहू द्वारा बताया गया मेरा मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता से ही छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरा देश स्वस्थ शरीर से स्वस्थ भारत बनेगा लिए आज दीपावली के अवसर पर लोक उत्सव कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक मंच में ला कर तेज साहू द्वारा किया जा रहा है बहुत ही छत्तीसगढ़ के लिए अनुक्राणी कार्य है ऐसे कार्यक्रम के लिए मैं आयोजक मंडल को धन्यवाद देती है
इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी देने के लिए सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव अरविंद तिवारी आधारशिला स्कूल के डायरेक्टर डॉ अजय श्रीवास्तव सूत्रधार नीलिमा साहू साहित्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ द्वारका प्रसाद अग्रवाल डॉक्टर विनय पांडे और सूत्रधार श्री कुमार पांडे सिनेमा थिएटर की विशेषज्ञ डायरेक्टर मनोज वर्मा भूलन छत्तीसगढ़ी भूलन पिक्चर के राष्ट्रीय अवार्डेड डायरेक्टर मनोज वर्मा नाट्य कला के डायरेक्टर सुनील शिपुडेन सूत्रधार निशांत तिवारी लोक संस्कृति मीडिया एवं स्वास्थ्य के विशेषज्ञ राष्ट्रीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू एमबीबीएस एमएस सर्जन आकाशवाणी एफ एम तड़का के रिज फिजा भरथरी गायिका सूरज भाई खाडे ट्रस्ट के संस्थापक दीप्ति ओगरे इन फ्यूचर टॉक के विशेषज्ञ सैयद आसान हुसैन मनीष राठौर सूत्रधार ऐश्वर्या रमताजोगी पत्रकारिता के विशेषज्ञ यशवंत गोहिल नवीन देवांगन सूत्रधार तेज साहू अभिनंदन ग्रुप अभिनंदन म्यूजिक ग्रुप के खुशबू वर्मा मुख्य उद्घोषक रा जे नामित शिव शक्ति डांस एकेडमी एवं सुश्री उदित चक्रवर्ती के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा किया गया जिसके साथ छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी ने कार्यक्रम को आनंद लेते हुए देखें एक मंच में सभी विशेषज्ञ को लाने के लिए तेज साहू ने छत्तीसगढ़ के न्यायाधीधानी बिलासपुर के लिए एक बहुत अच्छा पहल रहा
