पार्षद लक्ष्मी यादव ने मस्तूरी विधायक एवं महापौर से किया सामुदायिक भवन की मांग देवरी खुर्द वार्ड क्रमांक 42 में उत्कल समाज द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ समारोह में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के मुख्य अतिथि में वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ,, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद लक्ष्मी यादव ने क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया व महापौर से

सार्वजनिक सामुदायिक भवन और युवाओं के लिए जिम का मांग रखा।

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप लहरिया ने सामुदायिक भवन निर्माण एवं युवाओं के लिए जिम को विधायक निधि आने पर इन सभी मांगों को अति शीघ्र पूरा करने की बात कही

सामुदायिक भवन का जिक्र करते हुए पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा यह बताया गया कि वार्ड में सतबहिनिया मंदिर आंगनबाड़ी के पास एकमात्र जमीन है जिस पर कुछ गरीब परिवारों द्वारा झोपड़ी नया मकान बनाकर निवास कर रहे हैं उन्हें वहां से दूसरे स्थान जैसे की अटल आवास या प्रधानमंत्री आवास देकर विस्थापित किया जाए और उस जगह पर सामुदायिक भवन बनाए जाने की बात कही।

वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा यह भी बताया गया कि उस जमीन को लेकर सबकी नज़रें हैं और धीरे-धीरे उस पर कब्ज़ा किया जा रहा है जिसे लेकर मेरे द्वारा कई बार शिकायत किया गया है साथ ही आंगनबाड़ी वाली उस जमीन को खाली कराने के लिए सामान्य सभा में भी इस बात को नगर निगम के सदन में भी मेरे द्वारा रखा गया है।

साथ ही अपने उदबोधन में वार्ड पार्षद ने बताया की देवरी खुर्द में राजनीति करने वाले लोगो के द्वारा खुद ही पूर्व सरपंच का का समर्थन करते हुए उस जमीन पर मोहल्ले वालों के विरोध के बाद भी कब्जा कराया गया और वर्तमान में पार्षद पर यह आरोप लगाते हैं इसलिए अति शीघ्र उस जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने की मांग पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा महापौर और क्षेत्र के विधायक के समक्ष रखा गया।

विदित हो कि देवरी खुर्द में कुल 10000 वोटर हैं और यहां की कुल आबादी लगभग 30000 है जिसके लिए सुख दुख में काम करने के लिए एक भी सामुदायिक भवन नहीं है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर पूर्व

उप सरपंच राजेश महानंद नवनिर्वाचित उत्कल समाज के अध्यक्ष रवि छुरा अमित टांडी उपाध्यक्ष उत्कल समाज विभीषण तांडी सुमित्रा शर्मा और भारी संख्या में उत्कल समाज के महिलाएं एवं नागरिक गण उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *