विजय वंदना हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया। विजय वंदना हॉस्पिटल पुरे संभाग में इस तरह के दुर्लभ एवं क्रिटिकल ऑपरेशन को करने वाला पहला निजी हॉस्पिटल है।

मरीज श्रीमती रानी साहू 36 वर्ष मध्यप्रदेश निवासी जिन्हे खाना निगलने के दौरान दर्द होता था, मुंह में लार बनने में कमी थी और बार बार मुंह सूखने की शिकायत से श्री विजय वंदना हॉस्पिटल में अक्टूबर माह में डॉ. विजय कुमार की OPD में डॉक्टर साहब से परामर्श के पिए मिली थी और डॉक्टर साहब ने जांच में पाया की मरीज को राइट साइड Mediastanum में Teratoma Tumor है टेराटोमा एक दुर्लभ, जन्मजात ट्यूमर है जिसमें कई प्रकार के ऊतक हो सकते हैं, जैसे मांसपेशी, हड्डी और बाल। मरीज डॉ. विजय कुमार के ऑपरेशन की सलाह इलाज सम्बंधित सभी जानकारी के साथ 31 अक्टूबर 2024 हॉस्पिटल में भर्ती हुयी। तथा दिनांक को मरीज श्रीमती रानी साहू का श्री विजय वंदना हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम डॉ. संतोष उद्देश्य (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन), सिद्धार्थ कुंवर (vascular & endovascular surgeon) एवं डॉ. विनोद आहूजा (Cardio-Thorasic Surgeon) द्वारा विजय वंदना हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया। विजय वंदना हॉस्पिटल पुरे संभाग में इस तरह के दुर्लभ एवं क्रिटिकल ऑपरेशन को करने वाला पहला निजी हॉस्पिटल है। विजय वंदना हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया। विजय वंदना हॉस्पिटल पुरे संभाग में इस तरह के दुर्लभ एवं क्रिटिकल ऑपरेशन को करने वाला पहला निजी हॉस्पिटल है।

मरीज इलाज के बाद 10 नवंबर को पूर्णतः स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल द्वारा डिस्चार्ज की गयी एवं आज दिनांक को मरीज फ़ॉलोअप हेतु श्री विजय वंदना हॉस्पिटल में आने पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार, ऑपरेशन करने वाले दोनों सर्जन डॉ. सिद्धार्थ कंवर एवं डॉ. विनोद आहूजा एवं पूरी श्री विजय वंदन हॉस्पिटल परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करने हेतु उपस्थित हुयी है श्री विजय वंदना हॉस्पिटल सर्वसुसज्जित 100 बिस्तरों के वार्ड एवं ICU, मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर एवं सोनोग्राफी, इको, NCV, EEG, BERA टेस्ट हेतु सभी आधुनिक उपकरण के साथ एवं अभी अस्पताल में डॉ. विजय कुमार (न्यूरोसर्जन एवं न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. संतोष उद्देश्य (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. राजेश्वरी उद्देश्य (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) जैसे कुशल एवं वरिष्ठ चिकित्सको की टीम इस तरह के दुर्लभ बीमारियों के सफल ऑपरेशन एवं इलाज के साथ सफलता के नए आयामों को छू रहा है। अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सको की पूरी टीम समाज समाज को आधुनिक एवं सर्वश्रष्ठ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस श्रृंखला में अस्पताल में फुल टाइम रेडियोलाजिस्ट डॉ. अमित सिंह को इस टीम में शामिल किया गया है और जल्द ही यहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल मेडिसिन के चिकित्सक भी 24 घंटे अपनी सेवा देने के लिए उपलब्ध होंगे। प्रत्येक माह अस्पताल में राजधानी के विभिन्न अपने आसपास ही एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा सुविधा उचित दरों पर उपलब्ध हो सके। जनहित में जल्द ही अस्पताल में आयुष्मान कार्ड द्वारा विभन्न विभाग में निशुल्क इलाज की सुविधा शुरू की जाएगी। अस्पताल जल्द ही शासकीय कर्मचारियों को CGHS दर पर इलाज की सुविधा मुहैय्या करने हेतु सम्बद्धःता लेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *