महोदय,राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रो किरण दुबे, प्रो युपेश कुमार तथा प्रो सविता विश्वकर्मा के नेतृत्व में तृतीय दिवस पर महिला सशक्तिकरण तथा वित्तीय प्रबंधन के गुण सीखे।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के लीना सिंह प्रेसिडेंट ।सुनीता चावले। सरिता अग्रवाल।जयश्री। रिचा सक्सेना निशा।मोनालिशा राबी छाबरा। सावित्री। मनीषा।रीना पदाधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण तथा थर्ड जेंडर के बारे में जानकारी दी।आपने छात्रों को ठंडी से बचाने कैंटोप का वितरण किया।इस सत्र का आभार प्रदर्शन डॉ विवेक अंबलकर एचओडी फिजिक्स ने किया। साथ ही अगले सत्र में प्रोफेसर ए श्री राम द्वारा वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई तथा लाफ्टर क्लब के एस आर चंद्रवंशी,प्रकाश जोशी द्वारा हास्य एवं युवा स्वास्थ्य के अंतर्गत विशिष्ट कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में शिविर नायक गवेंद्र कोशले,छात्र अंकित चंद्रा,उमेश चंद्रा ,विभांशु, नंदिनी,अंजली का सहयोग रहा।प्रशासन समिति अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला तथा प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ला ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय योजना के प्रभारी डॉक्टर एम.एस. तंबोली ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *