
विश्व हिंदू सेवा दल/ मानव परमार्थ के बिलासपुर छत्तीसगढ़ संरक्षक पूर्व सुधार मेजर विजय कौशिक जी किम्स हॉस्पिटल में हुए भरती
सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विश्व हिंदू सेवा दल विश्व मानव परमार ट्रस्ट रामराज जनकल्याण मंच संपूर्ण भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट जान न्याय मंच मानव पार्टी के सदस्यों के बीच Aan ग्रुप जिलाध्यक्ष बिलासपुर दत्तात्रेय यादव ने किम्स हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा हुआ सारी जानकारी ली आन के अध्यक्ष महोदय जाबाज सूबेदार मेजर साहब का हाल चाल पूछने पहुंचे किम्स हॉस्पिटल

आप सभी को अवगत हो की आन के जाने माने सूबेदार मेजर विजय कौशिक साहब जी जो की पैर की तकलीफ के कारण दो दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट है जिनका हाल चाल लेने पहुंचे आन के अध्यक्ष साथ में साहब की जल्द स्वस्थ होने हेतु शुभ कामनाएं भी दिए अध्यक्ष महोदय द्वारा 1 kg सेव, 2 दर्जन केला, 1 पाव काजू, 1 पाव बादाम भी भेट किया ताकि ऊर्जा बना रहे । कल साहब के पैर का ऑपरेशन होना है।
आन परिवार आपके साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते है की आप जल्द से जल्द ठीक होकर बड़ा खाना के लिए तैयार हो गय
आन परिवार2 हफ्ते के भीतर उन्हें जल्दी छुट्टी दे दी जाएगी विशेष घबराहट की बात नहीं है सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने मां समसानी मंदिर में जाकर विजय कौशिक जी के स्वस्थ होने की कामना की जिसमें वैदिक मित्रों के साथ पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने मां शामशानी मैया में नवमी पूजन में विजय कौशिक जी के लिए प्रार्थना कर के मुलाकात किया,कौशिक साहब जी ने बताया कि आन के जाने माने पदाधिकारी सरजू डहरिया सर जी ने साहब जी का हॉस्पिटल में शुरू से लेकर आज तक पूरा सहयोग किया और कर रहे है साहब जी के तरफ से और आन परिवार के तरफ से सरजू डहरिया सर जी का धन्यवाद करता हू की आप सभी का हमेशा सहयोग करते है जो की काबिले तारीफ है आन परिवार के तरफ से युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पवन दीक्षित उनके हाल-चाल पर बेहद दुखी चुके भगवान से प्रार्थना की वह सभी सदस्यों को इस आपातकाल समय में संवेदना देते हुए जल्द ही उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना मंगल कामना की