
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया वृक्षारोपण
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने वृक्षारोपण किया यह प्रोग्राम सकरी में तहसील कार्यालय के प्रांगण में रखा गया जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी द्वारा तैयार किये गएमधु कामिनी और बरगद के पौधे लगाए गए इसके अलावा आम नेम पीपल अशोक के छायादार पौधे लगाए गए एवं उनकी संरक्षण के लिए उचित निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में यह पौधे छायादार वृक्ष के रूप में निर्मित हो सके यह प्रोग्राम उपाध्यक्ष चांदनी सक्सेना जी के द्वारा रखा गया जिसमें उपस्थिति रही अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी कोषाध्यक्ष अर्चना तिवारी उपाध्यक्ष चांदनी सक्सेना मंगला कदम विनीता मिश्रा सह कोषाध्यक्ष सुधा परिहार मंजू मिश्रा उषा मुद्लियार आदि क्लब सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के ऊपर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को संदेश दिया


