
श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सुभम विहार, रूचिका विहार हरदी रोड़ शारदा मंदिर के पास वार्ड नंबर 12 Sirigitti बिलासपुर में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जायेगी इस वर्ष आयोजन के लेकर बैठक में नई कार्यकारणी का घटन किया गया श्री एन गोविंद राजू को पूजा का अध्यक्ष, यू मुरली राव को कार्यकारणी का अध्यक्ष,श्री प्रेम लाल चौहान को महा सचिव, कोषाध्यक्ष जी राजा राव, सह सचिव एन रमना मूर्ति, सह कोषाध्यक्ष बी रामा राव,उपाध्यक्ष जी आनंद राव,सहित अन्य पदों के लिए भी सदस्यो का चयन किया गया साथ ही आगामी आयोजन को लेकर जिम्मेदारियों का बटवारा भी किया गया बैठक में वर्ष 2023 का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया वर्ष 2024 में रटा पूजा 14 अप्रैल,माता का आगमन मां त्रिपुरा सुंदरी मां मरिमाई मंदिर से पूजा स्थल शोभा यात्रा के माध्यम से सुभम विहार शारदा मंदिर के पास,यह 21 अप्रैल तक प्रति दिन मां सोलापुरी के अलग अलग स्वरूपों की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी श्री साई ब्रदर्स ओर उनकी टीम खरगपुर पश्चिम बंगाल से आयेगी

निम्न लिखित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई जिस में एम तवुडू, साई राम शर्मा,धनराज बोयर, महावीर ,राजेश सिंह, ई कृष्णा राव,उदय किरण,संतोष,विवेक, जे शंकर जी श्रीनिवास राव, जी रमेश,सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव, जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव,महिलाए जिस में जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी,आदि को जिम्मेदारियां बाटी गई हैं
