
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई श्री राम लला दर्शन योजना के तहत आज आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होकर बिलासपुर पंहुचीं। अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रीयों ने खुशी जाहिर की। यात्रियों ने सरकार का सभी इंतजामों के लिए धन्यवाद दिया और सरकार की इस योजना को आस्था का सम्मान बताया |छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्री राम लला योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा मूल निवासियों को निः शुल्क कराई जा रही है।

यात्रा की पहली ट्रेन आस्था स्पेशल दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर बिलासपुर पंहुची। यात्रियों में अयोध्या धाम के दर्शन का उत्साह और खुशी साफ नजर आ रही थी । उसलापुर स्टेशन जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा। यात्रियों ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अयोध्या दर्शन का अवसर पहली बार में ही मिल गया। यात्रियों ने सभी सुविधाओं के लिए सरकार को धन्यवाद दिया ।


ट्रेन में यात्री भजन कीर्तन करते यात्रा कर रहे है। बिलासपुर से 10 यात्री उसलापुर स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए। जिनका तिलक लगाकर फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और स्टेशन में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।
