
रविवार की सुबह सकरी क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है। दरअसल सक्रिय अटल आवास में रहने वाले मोहन बंजारे ने पारिवारिक विवाद के कारण अपने बड़े भाई और भाभी पर प्राण घातक हमला कर दिया इस हमले में जहां बड़े भाई मूलचंद बंजारे की मौत हो गई तो वहीं भाभी खिलेश्वरी बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें सिम्स मैं भर्ती कराया गया है।

काटने के बाद इसकी शिकायत सकरी थाने में की गई इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की वस्तु स्थिति का जायजा लिया बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़के और एक लड़की है इन बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है तो वही भाभी घायल अवस्था में है

जिसका सिम्स में इलाज चल रहा वही सकरी पुलिस ने आरोपी मोहन बंजारे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है और वस्तु स्थिति का पता लग रही है बताया जा रहा है कि आरोपी बड़े भाई के रोक-टोक से परेशान था
