
सकरी – सकरी जोन के शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 मिनी माता नगर में गंदगी का भरमार….
नाली के बदबूदार पानी सड़कों पर आ रहे हैं, आने जाने वालों को हो रही है परेशानी….
महामारी का खतरा, फिर भी सुस्त बैठे नगर निगम के अधिकारी….
विकास के नाम पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहा है निगम…
सकरी- नगर निगम बिलासपुर के सकरी जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 14 मिनीमाता नगर मंगला शुभम विहार मे लाफागढ़ गैस गोदाम के सामने एवं आसपास कूड़े करकट एवं कई प्रकार की अपशिष्ट पदार्थ के कचरो का अंबार लगा हुआ है, जिसके कारण नाली जाम हो गई है उसके चलते बरसात में गंदे नाली का पानी सड़कों पर आ रहे हैं जहां- जहां पर गड्ढे हैं उसमें भर रहे हैं जिससे बदबू आ रहा है, आने जाने वाले लोग परेशान हैं 1100 नंबर में डायल करने के बाद भी निगम प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुआ है, सुस्त बैठे हैं, जिसके चलते भविष्य में भारी महामारी मोहल्ले में फैलने का खतरा बना हुआ है इस मार्ग से हर रोज सैकड़ो हजारों लोगों का आना-जाना होता है इस कॉलोनी से जुड़े हुए सनसिटी, बाबाजी कॉलोनी, अभिषेक विहार, गीतांजलि पार्क, ओम जोन, ग्वालानी प्राइड्स, मे निवास करने वाले लोगो
का आना-जाना के साथ महर्षि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भी इसी मार्ग से आना जाना होता है, आने जाने वाले लोगों को नाली के बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 निवासी बी. आर. बघेल बुजुर्ग सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सीनियर सिटीजन का कहना है, कि कई बार 1100 नंबर में शिकायत दर्ज करवाया गया है कि घर के सामने गड्डों में नाली का गंदा पानी आकर के जमा हो रहा है, जिसके चलते भारी वाहन के आने से गंदे पानी का चिटा हमारे घर के अंदर तक जा रहा है, घर के गेट के पास बच्चे लोग खड़े रहते हैं सड़क के गंदे पानी का चिटा उनके ऊपर पड़ जाता है, 1100 नंबर में डायल करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि आप अपने जोन कमिश्नर से बात करिए यह समस्या उनकी है, लेकिन मोहल्ले के कई लोगो के द्वारा सकरी जोन कमिश्नर को फोन करने पर उनके द्वारा मोबाइल नहीं उठाते, ऐसा लगता है कि सकरी जोन कमिश्नर को किसी उच्च अधिकारियों से ना भय है, और ना ही शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 मिनीमाता नगर मंगला में निवास करने वाले लोगों के प्रति उनकी जवाबदारी को वह समझ पा रही, कि लोग कितने परेशान हैं, शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 मिनी माता नगर मंगला के लोगों का कहना है, नगर निगम बिलासपुर विकास के नाम पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही दिख रहे हैं, टैक्स के नाम पर लाखों करोड़ों रुपया की वसूली, विकास दिया तले अंधेरे के समान, कि इस प्रकार के अधिकारी जो आम जनता की परेशानियों को ना समझ कर उनको अपने हाल में छोड़ दिए हैं, किसी बड़ी घटना के इंतजार में, ऐसे कुंभकर्णी निद्रा में सोने वाले अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,
नगर नेगम बिलासपुर का काम विकास के नाम पर दिया तले अंधेरा के समान है, वास्तविकता की जानकारी अगर केंद्र सरकार को लेना है तो धरातल में आकर के देखें, कि विकास कहां हो रहा है और किसका हो रहा है, संबंधित जोन कमिश्नर एवं उसके अधिकारियों को मौके स्थल में आकर के समस्या का समाधान करना चाहिए, संदीप अवस्थी – अध्यक्ष शुभम विहार विकास समिति वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 बिलासपुर
सकरी जोन क्रमांक 01 के जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल को फोन लगाने पर उनका मोबाइल बंद रहा है,

