
सांई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं एटीएम चौक व्यपार विहार में सट्टा खेलते आरोपी चढे पुलिस के हत्थे । तारबहार पुलिस की कार्यवाही 02 आरोपीयों से कुल 1480 रूपये जप्त |
नाम आरोपी :- विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता मुरलीधर वाधवानी उम्र 44 वर्ष निवासी भोजपुरी भवन के सामने ईमलीपारा थाना सिविल लाईन, एक विधि से संघर्षरत बालक एवं एक अन्य आरोपी फरार ।
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के साई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं एटीएम चौक में सट्टा खेलाने की सूचना पर थाना तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही के दौरान 02 आरोपी 01. विजय वाधवानी उर्फ नारू भोजपुरी भवन के सामने ईमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. एवं विधि से संघर्षरत बालक को रूपये पैसे का हार जीत का सट्टा पट्टी लगाकर खेला पाये जाने पर आरोपियों से कुल 1480 रूपये एवं कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी एवं दो पेन मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।