मस्तूरी विधानसभा के प्रवासी विधायक कार्यक्रम के तहत मस्तूरी पहुंचे असम के विधायक दीपायन चक्रवर्ती व मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी देवरीखुर्द के गदा चौक स्थित क्षत्रिय बिल्डिंग के प्रथम तल में आयोजित समरसता भोज में शामिल हुए। इसमें सभी समाज के लोगों ने एक साथ बैठ कर भोजन किया। विधायक दीपायन ने भोज में शामिल लोगों की पत्तलें उठाई। विधायक चक्रवर्ती और डा बांधी ने समाज के माते- मुखियांजनों का श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि छुआ-छूत और भेद-भाव जैसी सामाजिक बुराईयों भाषण देने से दूर नहीं होगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा।

इस दौरान डॉ. बांधी ने कहा कि समाज में समरसता लाने के लिए सामाजिक समरसता कुटुम्बकम तैयार किये जायेंगे। ऐसे एक हजार कुटुम्बकम का निर्माण किया जाएगा। जिनके जरिये सामाजिक समरसता बनाएं रखने का कार्य किया जाएगा। समरसता कुटुम्बकम में लोग बिना किसी भेद भाव के सुख दुख में शामिल होंगे। उन्होंने कहा यदि हम किसी को अपना परिवार माने तो उसके हर सुख-दुख में बराबरी के भागीदार बनें, उनकी मदद करें।

विधानसभा के संयोजक बी पी सिंह ने कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सभी समाज सभी धर्म पंथ का सम्मान करती है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एजेंडे में हम सभी समान है हम सभी एक है । डॉ बांधी हमारे क्षेत्र के विकास पुरुष है जिन्होंने सभी समाज के हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया है
0
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा के सयोजक व प्रवास के प्रभारी बी पी सिंह ने किया सभी समाज प्रमुख और व्यापारी संघ के लोगो का स्वागत कर भोजन के लिए आमंत्रित किया । कार्यक्रम में
सहित ……

व्यापारी संघ के अध्यक्ष विक्की यादव के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण शामिल हुए
साथ ही 22 समाजों के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता दिलेन्द्र कौशिक ,राजेश शिंदे, शंभूनाथ मानिकपुरी, युगल किशोर झा,कुसुमलता श्रीवास,रवि बारगाह,राजेश पटेल,रितेश नायक,बजरंग पटेल,सुनील भोई,अशोक चौहान,मोहन सिंह,रामायण शर्मा,वैशाली बोले,गोलू यादव,मोनू गुप्ता, राजकुमार सिंह,एस पी सिंह,प्रेम कोल ,शरद श्रीवास, चंदू चौहान आदि व्यवस्थापक के रूप में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *