गर्मी शुरू होने के पहले ही अब जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज और बिजली बंद की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत लगातार मिलती है उन क्षेत्रों में अब बिजली विभाग और नगर निगम के संयुक्त प्रधान में समस्या के निदान के लिए पहल किया जा रहा है। खास तौर पर सरकंडा क्षेत्र में बिजली बैंड की समस्या पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र वासियों को खासा परेशान करते आई है यही वजह है कि अब नगर निगम और बिजली विभाग इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुगम करने की दिशा में पहला कर रहा है इसी कड़ी में रविवार को सरकंडा में जो सालो से वोल्टेज डाउन और जो बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही

उसको देखते हुए महापौर रामशरण यादव  के निर्देश पर पार्षद राजेश शुक्ला और पार्षद विजय ताम्रकार द्वारा CSEB को सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन दी और जगह पक्की करा कर 5MVA 33/11 KV का सब स्टेशन जल्द ही बनकर तैयार हो और सरकंडा वासियो को बिजली की समस्या से निजात मिले इसके लिए CSEB को निर्देशित किया गया।

जमीन का चयन करने पहुंचे नगर निगम के अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रक्रिया को पूर्ण करने प्रयास किया गया इस दौरान सुरेश जांगड़े , सईद मुख्तार , सुरेश बरुआ, संचारी सिंह चौहान, डी. के. साहू , प्रवीण शर्मा जो नगर निगम एवं CSEB के ये सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *