
सावन के गीतों के साथ राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मनाया सावन उत्सव
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने सावन के गीतों और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ सावन उत्सव मनाया यह प्रोग्राम जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी के निवास में रखा गया जिसमें सभी बहनों के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ इसमें राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने सभी महिलाओं को बताया कि प्रकृति के साथ-साथ अपने जीवन और कर्म में हरापन यानी खुशी व हरियाली हमेशा बनाकर रखना चाहिए सभी बहने सुंदर हरे रंग के परिधान और श्रृंगार में सावन मिलन उत्सव में शामिल हुई लकी गेम के द्वारा सावन सुंदरी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम संजना मिश्रा और द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभा पांडे जी और निधि तिवारी विनर रही
और हरियाली बन्नो प्रतियोगिता में संभाग प्रभारी मीनू दुबे ने ताज पहना सावन सुंदरी विजेता बहनों को उपहार एवं ताज पहनाकर अध्यक्ष अर्चना तिवारी, राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी, जिला प्रभारी शोभा त्रिपाठी जी के द्वारा सम्मानित किया गया
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के गेम मनोरंजन हेतु कराए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को उपहार एवं श्रृंगार सामग्री दी गई तत्पश्चात सभी को सुहाग सामग्री दी गई एवं उपहार के साथ भोजन की भी उचित व्यवस्था थी
राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संभाग प्रभारी मीनू दुबे, जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा ,जिला प्रभारी शोभा त्रिपाठी, नंदिनी तिवारी ,निधि तिवारी अर्चना शुक्ला शारदा तिवारी एवं समाज की अन्य बहने उपस्थित रही
