सिख धर्म के प्रथम गुरु धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी का 555 वाँ प्रकाश पूरब सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा में

श्रद्धा एवम उत्साह के साथ मनाया गया ,जिसमे बिलासपुर की सिख संगत के साथ ही आसपास के भी सिख संगत ने अपनी हाज़िरियाँ भरी ।
आज सुबह 9 बजे विशेष दीवान सजाया गया जिसमे पंथ के महान कीर्तनीयों द्वारा श्री गुरुनानक देव जी के महिमा का गुणगान करते हुए सिख संगता को निहाल किया
पूरी समाप्ति उपरांत गुरु घर का अटूट लंगर वरताया गया !
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर पे सेंट्रल गुरुद्वारा न्यास ट्रस्ट के सभी मेम्बर साथ में स्त्री सत्संग ,खालसा युवा सेवा समिति ,खालसा सुखमनी समिति , पंजाबी युवा समिति ,खालसा सेवा समिति ,पंजाबी सेवा समिति आदि समिति के सभी मेंबर्स ने सहयोग किया ।
शाम को 7 बजे से रात 12 तक विशेष दीवान सजाया गया । डिंपल सिंह ,गुरप्रीत सिंह , परमजीत सिंह , बंटी लोगनी ,
तरुण सिंह , बॉबी छाबड़ा , मनप्रीत सिंह , साहिल सिंह ,नरेंद्र सिंह लूथरा ,सुरजीत सिंह सलूजा ,ऐनी उबेजा , मैकी उबेजा , हिम्मत सिंह आदि सक्रिय रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *