
आज CMPDI के क्षेत्रीय संस्थान पाँच में बिलासपुर मुख्यालय सहित सभी शिविरों जैसे कोरबा ,राजनगर, सिंगपुर, कुदुमकेला रायगढ़ ,कुसमुनडा एवं हसदेव लैब में एक साथ कोयला मंत्रालय एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा “के अंतर्गत दिन प्रातः 10 बजे से एक घंटे का श्रमदान किया गया जिसमें चिन्हित स्थानों पर अधिकारियों कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया

और आस पास के जगह की सफ़ाई की मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित एक शानदार समारोह में सुबह प्रभात फेरी और रैली निकाल कर स्वच्छता नारों के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी चिन्हित स्थल पर इकट्ठा हुए और ज़बर्दस्त सफ़ाई अभियान में भाग लिया

यह कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशक श्री मनोज कुमार की अगुवाई में किया गया उन्होंने सभी को आह्वान किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम केवल एक ही दिन नहीं है बल्कि वर्ष भर चलने चाहिए जिससे कि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्यक्ष अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहे । लगभग 110 बैग में कचरा का निपटान किया गया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) तथा नोडल अधिकारी श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया यह जानकारी उनके द्वारा दी गई।

