मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन दिवस के मौके पर कल 25 दिसंबर को किसानों के दो साल का बकाया बोनस वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। बिलासपुर जिले के 60 हजार किसानों के खातों में 197 करोड़ रुपए जमा हो जायेगी। मुख्यमंत्री रायपुर से वीसी के जरिए बटन दबाकर राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। बिल्हा के कुछ किसानों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। जिले की चारों ब्लॉकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुशासन दिवस व बोनस वितरण संबंधी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण सामारोह का आयोजन हर विकासखंड में 25 दिसंबर 2023 को किया जायेगा। जिला बिलासपुर अंतर्गत चारों विकासखंड बिल्हा, तखतपुर, कोटा एवम मस्तूरी में सुशासन दिवस का आयोजन होगा। शासन के निर्देश अनुसार विकासखंड बिल्हा में विधायक श्री धरम लाल कौशिक , तखतपुर में विधायक श्री धर्मजीत सिंह , कोटा में विधायक बेलतेरा श्री सुशांत शुक्ला और मस्तूरी में विधायक बिलासपुर श्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस दिन कृषकों को पूर्व वर्ष 14-15 और 15-16 का शेष बोनस की राशि, जो 300/- प्रति क्विंटल है उनके खाते में अंतरित की जाएगी। बिल्हा, कोटा, तखतपुर और मस्तूरी चारो विकासखंड में लगभग 62000 कृषकों को लगभग 197 करोड़ रुपए उनके खाते में अंतरित होगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में शासन के निर्देश अनुसार सारी तैयारियां पूर्ण करा ली गई है। विकासखंड बिल्हा में धान मंडी प्रांगण, तखतपुर में धान मंडी प्रांगण, कोटा में खेल मैदान और मस्तूरी में मंडी प्रांगण में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी विकासखंड बिल्हा में कृषकों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में बोनस पाने वाले कृषकों को बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *