




सूर्यवंशी समाज का गौरव बढ़ा रही जूना बिलासपुर की महिलाएं
भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा के द्वारा 3 जनवरी को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जयंती कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा स्थल जीडीसी कॉलेज बिलासपुर में किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राहुल नागपाल दिल्ली प्रख्यात कवि रचनाकार राष्ट्रीय पत्रकार दिल्ली थेl इस अवसर पर सूर्यवंशी समाज जूना बिलासपुर की महिलाएं श्रीमती प्रीति राजगीर श्रीमती सोनिया मंजारे श्रीमती प्रभा राजगीर श्रीमती सावित्री राजगीर कुमारी आशना कुमारी दिव्या द्वारा रूढ़िवादी विचारधारा पर आधारित शिक्षाप्रद नाटक का मंचन किया गयाl आयोजित नाटक के प्रशंसा में मुख्य वक्ता द्वारा कहा गया कि यह नाटक देख मेरे आंखों में आंसू आ गए मैं भावुक हो गया l कार्यक्रम पर उपस्थित व्यक्तियों ने नाटक की बहुत प्रशंसा की, नाटक के मंचन के दौरान मंच के नीचे से तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज आती रहीl मुख्य वक्ता के द्वारा मोमेंटो देकर महिलाओं को सम्मानित किया गया
जूना बिलासपुर सूर्यवंशी समाज की महिलाओं द्वारा विगत कुछ वर्षों से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, रूढ़िवादी विचारधारा, नशा मुक्ति जैसे शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत कर रही है कार्यक्रम में उपस्थित सूर्यवंशी समाज के व्यक्तियों द्वारा कहा गया है किया हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि समाज की महिलाएं आगे बढ़ रही है समाज का नाम रौशन कर रही है l पहले महिलाएं मंच मे आने से डरती थी आज समाज की महिलाएं बेझिझक मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रही है l





