सोलापुरी माता पूजा : ढोल ताशे बाजे एवं काली की जीवंत झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सिरगिट्टी सुभम विहार वार्ड नंबर 12 बिलासपुर के तत्वाधान में सोमवार को सुबह 7.,30 बजे त्रिपुर सुंदरी मां मरिमाई मंदिर न्यू लोको कॉलोनी से गीली हल्दी से निर्मित मां सोलापुरी माता की खड़कपुर से आए पुजारी साईं ब्रदर्स द्वारा मूर्ति तैयार कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद बाजे गाजे ढोल ताशे एवं काली माता की जीवंत झांकी के साथ श्री सोलापुरी माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में मां काली, भैरव बाबा जी की झाकी आकर्षक का केंद्र था। शोभा यात्रा मां मरी मई मंदिर से सिरगिट्टी के झोपड़ा पारा, नजर लाल पारा, संतोषी मंदिर रोड, गोविंद नगर, महिमा नगर, बन्नiक चौक के रास्ते वार्ड नंबर,10,11,12, के प्रमुख मार्गो से होते हुए शुभम विहार स्थित मां शारदा मंदिर के पास पूजा पंडाल में लाकर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद स्थापित किया गया। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों को जगह जगह मोहल्ले वासी, समाज सेवक भक्त गणों द्वारा रसना, लस्सी, सरबत, टंडी पेयजल, खीर, फल, दूध देकर आनेक धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया गया।

पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से – यू मुरली राव, एन गोविंद राजू, जी राजा राव, जी आनंद राव, जी राजेश्वर राव, पी नोकराजू, संजीव पाल, वेणु गोपाल, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, बी रामा राव, गिरी राव, जोगी अप्पल कोंडा, दिनेश कौशिक, विजय मरावी, चंद्राकांत, वेंकट रमना, एम तवुडू, साई राम शर्मा, धनराज बोयर, डी सूरी बाबू , जे शंकर महावीर, राजेश सिंह,सुशांत समांथा, ई कृष्णा राव, मनोज पल, उदय किरण, संतोष, विवेक, जे शंकर जी श्रीनिवास राव, जी रमेश,सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव, जगन्नाथ साहू, कौशल यादव, जे गणपत राव, तमेश कुमार पटेल पृत्वी चक्रवर्ती, जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव महिलाए जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी, एम रमनम्मा, स्वाति, संध्या मिश्रा, लिपिका, चक्रवर्ती, एम शारदा, अनीता, मोनिका, इंदु मति, अनुष्का, रजनी, अंजू साहू, क्षमा तिवारी, ज्योति, मंजू पटेल, अंजू साहू, नीलम भगत, निकिता, एन लक्ष्मी आदि अनेक भक्तगण पूजा आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *