श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सिरगिट्टी सुभम विहार मंगल वार को पूजा पंडाल में मां सोलापूरी मां को खड़गपुर पश्चिम बंगाल स्थित छत्तीस पारा के श्री सोलापुरी माता के रूप में श्रृंगार किया गया। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को श्रीराम नवमी के अवसर पर श्री सोलापुरी मां को सीता माता के रूप में भक्तो को दर्शन होगा।इसके साथ श्रीराम,लक्ष्मण,हनुमान की दर्शन होंगे। 15 अप्रैल 2024 को रात्रि 10 बजे, अशोक अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य आवाज संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सिरगिट्टी में उपस्थित होकर के माता की पूजा और अर्चना कर आशीर्वाद लिया

भक्तो को मनोरंजन हेतु लक्की ड्रा निकाला गया। जिस में प्रथम जोगी दमयंती, सुभम विहार वार्ड नंबर 12, द्वितीया जी पार्वती,गोविंद नगर वार्ड नंबर 11, तृतीया एन लक्ष्मी, सुभम विहार वार्ड नंबर 12 को समीति के सदस्या प्रेम लाल चौहान,संजीव पाल ,जैसवाल के हाथो पुरस्कृत किया गया।
श्री सोलापुरी माता पूजा शोभा यात्रा के दौरान मुग्गू,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया गया। जिस में प्रथम मान्या द्वितीय पी अनीता तृतीया रजनी ने प्राप्त किया। उन्हें समिति के वरिष्ठ सदस्यो के द्वारा उपहार देकर सम्मनित किया गया।

श्री सोलापुरी माता पूजा से पूरे सिरगिट्टी क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।जिसके लिए दूर- दूर से भक्त माता के दर्शन के लिए आ रहे है। आज मां को भोग के रूप में हल्वा को देवी चढ़ाया गया।जगन्नद साहू के द्वारा अन्नदान की व्यवस्था किया गया।आज पूजा पंडाल में पी हरिषा, डी धारणी,सी एच वेंकटा साई राजशेखर, तबला वादन में इंटरनेशनल (दुबई एवं बाली, इंडोनेशिया) प्रतिस्पर्धा में दो बार और नैशनल लेवल प्रतिस्पर्धा में तीन बार पहला स्थान हासिल किया। उनकी प्रस्तुति ने सभी उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *