
हनुमान चालीसा के 108 आवर्तन
प्रतिवर्ष हम 9 मई को श्री साईंनाथ का दीपाराधन करते हैं। यह अत्यंत ही मंगलमय और दुर्लभ योग है। सुयोग से बार गुरुवार भी पड़ गया। दिन में सुबह 9:00 बजे से श्री हनुमान चालीसा के 108 पाठ आयोजित किए गए । यह पाठ संध्या 7 बजे तक चले और उसके पश्चात वैशाख मास में होने वाला ब्राह्मण पूजन, दान और वैदिक मंत्रों का उच्चार। यह त्रिविध उपासनाओं का त्रिविध संगम था। इसके बाद 7.30 बजे हनुमान जी और श्री साईं की आरती हुई । इन सभी उपासनाओं में सभी भक्तों ने सुबह 9.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सांई माउली के प्रधान श्री दिलीप पात्रीकर जी ने बताया कि 9 मई को साई मावली में हुई इस सामूहिक उपासना का फल किसी भी तीर्थ में जाकर की उपासना से कई गुना ज्यादा प्राप्त होगा। इस लिए उन्होंने सबसे मन: पूर्वक इस आयोजन में सम्मिलित होने का आव्हान किया। उनका कहना है कि “राम कृपा बिना सुलभ न सोई!!”सच में वर्ष में एक बार होने वाला आयोजन अत्यंत दुर्लभ रहा। प्रसाद (भंडारा) के साथ इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ

