प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेस भवन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता किया ।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की 138 वी स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में 28 दिसम्बर को ” है तैयार हम “, रैली का आयोजन किया जा रहा है ,जो 2024 के लोक सभा चुनाव का आगाज है,रैली में देश भर से कांग्रेस के नेता, सांसद,विधायक, संगठन के पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठन के पदधिकारी ,कांग्रेस कार्यकर्ता लाखो की संख्या में शामिल होंगे ,
रैली में पूरे छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में शिरकत करेंगे,
कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना वर्ष 1885 से ही जनता की आवाज बनकर जनता के लिए संघर्ष करती आ रही है ,वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार जनता से कुछ वादे करती है और काम जन विरोधी की कर रही है ,अच्छे दिन की दिवा स्वप्न दिखाकर नरेंद्र मोदी ने युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है साथ ही देश की बड़ी बड़ी परियोजनाओं को भी बेचा जा रहा है ,महंगाई की मार से मध्यम,गरीब ,मजदूर परिवार के कमर टूट गए ,आज गरीब आदमी सब्जी नही ख़रीद सकता ,नमक में रोटी खाने को मज़बूर हो रहा है ,भ्रष्टाचार , बेरोजगारी ,भुखमरी विश्व स्तर में सबसे अधिक भारत मे है ,बांग्लादेश,भूटान की स्थिति भारत से अच्छी है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति ध्वस्त है ,चीन आज भारत की 20 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प कर बैठा है पर नरेंद्र मोदी अखण्ड भारत की बात करते है ,जबकि यथार्थ में नरेंद्र मोदी चीन द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने की पहल करने में घबरा रहे है ।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में घुसे युवाओ पर आतंकवादी धारा लगाते है किंतु भाजपा सांसद जिसके पास से युवा लोकसभा में घुसे उस पर कोई कार्यवाही नही करते ,जो विपक्षी सांसद अडानी को लेकर प्रश्न पुछता है उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाती किंतु संसद पर हमला कराने वाला भाजपा सांसद को महिमामण्डित किया जा रहा है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 वी सदी के तानाशाह के रूप अपने आपको स्थापित करने में लगे हुए ,जिससे युवाओ के साथ साथ देश का भविष्य भी चौपट होने के कगार में है।


आज एक बार फिर देश में दूसरी आज़ादी की लड़ाई की जरूरत महसूस हो रही है ,भारत के नव निर्माण में कांग्रेस की भूमिका अहम रही है और इसे नरेंद्र मोदी के हाथों बर्बाद होते नही देखा जा सकता इसलिए कांग्रेस ने पूरे देश मे आन्दोलन का आगाज कर रही है।ताकि देश की अस्मिता और शान बचा रहे है।
प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन , युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू यादव आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *