बिलासपुर –
भारतवर्ष के सम्मिलित ट्रेड यूनियन आज दिनांक 9 जुलाई को हड़ताल पर रहे। इसी कड़ी में छतीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज यूनियन की बिलासपुर इकाई के 1011 सदस्य भी हड़ताल पर रहे। इकाई के सचिव नीरज त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए आज ईकाई के समस्त सदस्यगण मेडिकल कॉम्प्लेक्स में एकत्रित हुए। सभा को संबोधित करते हुए ईकाई के अध्यक्ष दिनेश पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार निरंतर कारपोरेट कंपनियों के हित में कार्य करते हुए श्रमिक व कर्मचारी वर्ग के शोषण को प्रोत्साहित कर रही है। दवा प्रतिनिधियों संबंधित सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज एक्ट 1976 को समाप्त कर संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति को बढ़ावा देने वाले श्रम संहिता को पारित करने का प्रयास किया जा रहा है। इकाई के पूर्व सचिव रोशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि मजदूरों के हक के लिए सभी श्रमिक संगठन आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार से दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम आय सीमा ₹ 26910/ एवं न्यूनतम पेंशन ₹ 9000 तय करने की मांग की गई।
कमलेश यादव,अमित सिंह, प्रसेनजीत घोष, अनिल भोजने,तापस चटर्जी, अनूप श्रीवास्तव,अजय मार्डीकर, मनीष कुंभारे, अंबुज अग्निहोत्री,अलका पुरी गोस्वामी, स्वाति,अनिमा राॅय, मनीष दुबे, राजेश दुबे,राजेश पांडेय (फ्रैंको, राजेश पांडेय(अबट) सहित सभा में ईकाई के 1000 से अधिक सदस्य शामिल हुए और संगठन के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।
नीरज त्रिवेदी
सचिव
छत्तीसगढ़ सेल्स प्रोफेशन एम्पलाइज यूनियन
बिलासपुर ईकाई

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed