*सीयू में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 21 जून, 2024 को सुबह 6.30 बजे से किया गया। योग दिवस 2024 की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” रही। कार्यक्रम का प्रारंभ संयोजक प्रोफेसर संजीत सरदार के स्वागत उद्बोधन से हुआ।
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने कहा कि निरोग रहने के लिए सभी को अपनी जीवनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रोफेसर ए.एस रणदिवे ने स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग आसन, प्रणायाम एवं ध्यान से हम स्वस्थ रह सकते हैं।
2015 से प्रारंभ हुआ योग उत्सव का यह क्रम निरंतर आगे बढ़ रहा है। सुबह 6.40 से 7.25 बजे तक मंत्रालय से प्राप्त 45 मिनट के कॉमन योगा प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग और प्राणायाम केन्द्र मे शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र/छात्राओं के द्वारा भारतीय योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पंकजा पांडे, सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, शिक्षकगण, अध्यापनेत्तर कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed