हिन्दुहित ही नहीं देश हित के लिए भी बांग्लादेश घुसपैठियों रोहंगिया मुसलमान को भारत सरकार बाहर करें ये देश के लिए खतरा है…… श्याम गुप्ता

रायगढ़ / सर्व हिन्दू समाज द्वारा जन आक्रोश रैली बंगलादेश में हिन्दुओं के नरसहार में राष्ट्रीय विचार धारा के लिए राष्ट्रीय एकता अंखंडता के हमेशा संदेश देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता अपने परमजीत सिंह भाटिया, अनिरुद्ध गुप्ता हेमंत डनसेना साथियो के साथ भाग लेते हुए अपना आक्रोश जाहीर करते हुए कहा मैं भारतीय पुरातन सनातन हिंदू समाज के सदस्य स्वयं हिंदू हुँ और हिंदू समाज हमेशा शांतिप्रिय रहा है पर ये भी सत्य है सनातन हिंदू धर्म सरल शांतिप्रिय होने के कारण हमेशा अलगाव वादी ताकतों के टारगेट में रहा है धर्मान्तरण हत्या बलात्कार लूट के शिकार हुआ है बंगलादेश में हिन्दुओं के नरसंहार जो हों रहा है सबसे ज्यादा वहां हिंदू महिला बेटियों को के दुखद घटना घट रहा है अपनी रक्षा के लिए रात रात भर सो नहीं रही है ये अलगाव वादी विचार धारा नफरत की बीज बोने वाले ये रोहंगिया मुसलमान भारत देश में बड़ी संख्या में आ गए है उनके लागातार फर्जी आधार कार्ड बन गए है मिली भगत में इनकी एक जांच टीम बनाकर इन्हे भारत सरकार देश से बाहर करें वरना ये हिन्दुओं के लिए ही नहीं पुरे देश के लिए खतरा होगा जो देश में महा हिंसा बलात्कार लूट के जिम्मेदार होंगे ये रोहंगिया…. देश भारत प्रभु श्री राम श्री कृष्णा भगवान बुद्ध अशांख्या संत महापुरुषों की धरती है जहाँ सिर्फ अमन शांति की बात होती है पर देश में लागातार धर्म जातिवाद के जहर घोला जा रहा ये विषय पर अंकुश लगनी चाहिए l


