अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का 13वां स्थापना दिवस समारोह 25 जून 2024 को आयोजित किया गया।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ तरुण धर दीवान परीक्षा नियंत्रक एवं जनसंपर्क अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी पुरस्कार प्रदान किया गया या पुरस्कार प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदान किया है।डॉ. दीवान का प्रशासनिक एवं एकेडमिक रिकॉर्ड भी बहुत ही शानदार है। उन्होंने एम टेक एवं पीएचडी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग,एम बी ए,विधि मे शिक्षा पूर्ण की है,पहले भी डॉ दीवान को प्रशासनिक एवं अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार, नीति आयोग एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। उसमें यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट इनोवेशन अवार्ड,बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड, एवं 20 से अधिक पेटेंट्स उनके नाम पर रजिस्टर्ड एवं ग्रांट भारत एवं विदेश मे,इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति अचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई एवं बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला एवं भूपेंद्र सवन्नी ,रजिस्ट्रार शैलेंद्र दुबे एवं हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति प्रो. अरुण पलटा,शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एल के पटेरिया,एवं डॉक्.सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर के दुबे एवं गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सिंह एवं इस स्थापना दिवस के अवसर पर प्राध्यापक एवं प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुशांत शुक्ला जी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाए प्रदान करने के साथ कहा की ये विश्वविद्यालय भारत के महामानव श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है। उम्मीद है की इसकी ख्याति उनके नाम के तरह ही पूरे देश-विदेश में होगी। श्री शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से बिलासपुर में एक फायर स्टेशन सर्विस की स्थापना के साथ क्षेत्र में रोजगार की भर्ती की तैयारी कराने सेना के भूत पूर्व अधिकारीयों के द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र प्रदान करने के साथ सामाजिक कार्यो में सहायोग मांग की रखी और कहा कि हम सभी की प्रयास से विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा ऐसी हमारी अपेक्षा है। उन्होंने विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि – अटल

बिहारी वाजपेयी की अमर कविता के साथ उन्हें स्मरण करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय मात्र 13 वर्ष में इतने प्रतिमान स्थापित किया है इनका श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति और उनके स्टाॅफ का है। उम्मीद है यह विश्वविद्यालय अपने नीत नवीन प्रतिमान स्थापित करेगा। उन्होनें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियांे से आग्रह किया की युवा आज की चमक दमक छोड़कर अपने पूर्वज अपने शिक्षको के परिश्रम को आदर्श मानकर कार्य करें। इसके साथ ही उन्होने विश्वविद्यालय के प्रगति के सोपन को पूरा करने वर्तमान शासन के द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहां कि दुनिया बुराई से पीड़ित नहीं होती वरन दुनिया अच्छे लोगों के चुप होने से पीड़ित होती है। युवाओं को सफलता का मंत्र दिया की शांत भाव और स्वभाव से तैयारी करने से आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी। अंत में उन्होनें सभी से सच्चाई की बात रखने। विश्वविद्यालय के नीत नवीन आगे बढ़ाने की शुभकामना प्रदान की और कहा कि इस विश्वविद्यालय में आकर उन्हें अतीव खुशी की अनुभूति हो रही है। विश्वविद्यालय सदैव ही उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का केन्द्र रहा है। आशा है यह विश्वविद्यालय भी भविष्य में नये कीर्तिमानों को गढ़ेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के 13वें स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी को बधाई दी और कहाॅ कि – किसी भी संस्था को अपने मूल्यों पर खरा उतरना आवश्यक है। हमने समाज के साथ सरोकार स्थापित किया, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण किया। हमने महाविद्यालयों तक अपनी बात पहुंचायी। कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के साथ अपने भविष्य की नीतियों और अभिलाषाओं को व्यक्त करते हुये कहा की जुलाई 2024 में पूरे प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने में विश्वविद्यालय ने महती भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। उन्होनें अपने भविष्य की नीतियों में फूड प्रोडक्ट, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं वर्तमान में पी-एच.डी. में पंजीकृत शोधार्थीयों की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता के लिए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए हम सभी को एक साथ प्रयत्न व सम्मिलित प्रयास करना होगा। उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
क्रमशः माननीय उप-मुख्यमंत्री के द्वारा विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी पुरस्कार- डॉ. तरूण धर दीवान, श्रेष्ठ शिक्षक – डॉ.सुमोना भट्टाचार्या एवं श्री यशवंत पटेल,, श्रेष्ठ कर्मचारी – डॉ. मनीष सक्सेना के साथ विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें अवार्ड प्रदान किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed