


14 गांवों की आवाज़ के लिए अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे श्याम गुप्ता
जिंदल तमनार जनसुनवाई के विरोध में अनोखा जनआंदोलन, लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम गुप्ता ने 14 गांवों के जनहित में एक अनोखे और प्रतीकात्मक कदम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिंदल तमनार परियोजना की प्रस्तावित जनसुनवाई का ग्रामीणों द्वारा व्यापक विरोध किया जा रहा है, इसके बावजूद जनसुनवाई कराना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। ऐसे में वे अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जनसुनवाई को निरस्त करने का निवेदन करेंगे।
श्याम गुप्ता ने बताया कि वे नशामुक्ति अभियान के तहत अब तक लगभग 80 हजार युवाओं को वन्देमातरम युवा संकल्प रक्त शपथ अभियान के माध्यम छत्तीसगढ़ ओड़िशा हैदराबाद आंध्र प्रदेश स्कूल कॉलेज ग्रामीण शहरों में अपने रक्त से शपथ दिला चुके हैं। इसके साथ ही उनके कई फाइटर शिष्यों ने भी अपने रक्त से रक्त शपथ कार्यक्रम के हिस्सा बनकर समाज सुधार और जनहित के लिए संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि “सब अपने हैं, लेकिन जब जनता की आवाज़ को अनसुना किया जाता है, तब विरोध का रास्ता चुनना पड़ता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह प्रयास किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि 14 गांवों के हितों की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है। श्याम गुप्ता का कहना है कि यदि उनका यह प्रयास जनता के हित में थोड़ा भी योगदान दे सका, तो वे इसे अपना सबसे बड़ा उद्देश्य मानेंगे।



