19 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 26 दिसम्बर से बिलासपुर में।

(550 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण भाग लेंगे)

छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के द्वारा दिनांक 26.12.2024 से 28 .12 .2024 तक 19वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर में की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से 550 खिलाड़ी एवं अधिकारी गण शामिल होंगे प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आगामी कैडेट बालक /बालिका एवं सीनियर पुरुष/ महिला की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां जोरो चल रही है, प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी हैं जिनकी मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्णता की ओर है।प्रतियोगिता का उदघाटन 26 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे होगी, पदक वितरण समारोह 27 दिसंबर को सायं 6.30 बजे होगी एवं प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 दिसंबर को सायं 6.30 बजे होगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान बिलासपुर जिले के अलावा जांजगीर चांपा रायगढ़ जशपुर, अंबिकापुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम बालोद, दुर्ग, राजनादगांव, रायपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, महासमुंद बस्तर, नारायणपुर की टीमों की भाग लेने की जानकारी प्राप्त हो गई है।
(रामपुरी गोस्वामी)
महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *