3मई से 12मई तक पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष विजय सिंह एवं सचिव एन मनोहर राव जी की टीम द्वारा है वर्ष बड़े ही धूमधाम से माता पूजा का अयोजन। किया जाता है।
आज माता जी का मित्रा देवी के रूप में दर्शन श्रदालुओं को प्राप्त हुआ।तमिलनाडु के चेन्नई शहर की प्रसिद्ध माता मां मित्र देवी है।भोग एवम प्रसाद मातारानी के भक्त मंटू सिंह(एम के कंस्ट्रक्शन) के द्वारा दिया गया।


महिलाओं का लक्की ड्रा कूपन हर रोज निकाला जाता है उसमे आज का लक्की ड्रा प्राइज दंपति वाई अप्पा राव(जीतू) एवं पत्नी श्रीमती वाई वनिश्री के द्वारा दिया गया है।
आज हमारे बीच लक्की कूपन के प्राइज आए हुए अथिति प्रकाश यादव(एमआईसी सदस्य,पार्षद), नितिन छाबरा(व्यापारी संघ) राहुल सिंह,श्री महेंद्र पटनायक,श्री के रामा राव जी द्वारा दिया गया।
जीते हुए माता रानी के भक्त श्रीमती रेखा,प्रतिमा गेडाम,रजनी मिश्रा, एम सुधा लक्ष्मी,गिरिशा जी को प्राप्त हुआ।
यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी श्री अजय सिंह एवम श्री मुकेश राव द्वारा दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *