
🔶 थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में लगातार बड़ी कार्यवाही।
🔶 गाँजा के 01 व्यापारी और 01 शराब कोचिये को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार आरोपी –
- मसतराम खुरसेंगा पिता मुकुंद सिंग खुरसेंगा उम्र 65 वर्ष निवासी बाँका थाना रतनपुर
2. बजरंग ऊर्फ दद्दू जायसवाल पिता बद्रीप्रसाद जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी बेलतरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
ग्राम बाँका में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गाँजा रखने की सुचना पर थाना प्रभारी प्रशि. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम बाँका में संदेही मसतराम खुरसेंगा के घर के सामने रेड कार्यवाही करने पर मसतराम खुरसेंगा के कब्जे से मादक पदार्थ गाँजा 2.249 किलोग्राम कीमती 67500 रूपये व गाँजा बिक्री रकम 5520 रूपये के साथ पकड़ा जिसके विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तथा मुखबीर सुचना पर ग्राम बेलतरा में शराब बेचने की सुचना पर रेड कार्यवाही कर बेलतरा निवासी बजरंग उर्फ दद्दू जायसवाल के किराना दुकान से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
