छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ एवम जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में के तत्वाधान में आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल जी विधायक बिलासपुर ,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी महामंत्री किसान मोर्चा, विशेष अतिथि के रूप में जी एस बामरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, अजय यादव पार्षद नगर निगम बिलासपुर पंकज तिवारी अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ बिलासपुर, जगपाल सिंह धालीवाल एक का सहायक संचालक खेल एवं योग कल्याणी भाग, सुनील सिंग,श्री रवि धनगर जी संजय साहू जी डीसीपी ट्रैफिक बिलासपुर, सौरभ राय, आर के पिल्ले, जसविंदर सिंह भाटिया द्रोणाचार्य अवार्ड, डॉक्टर अजय सिंह डॉक्टर अजय यादव एवम अन्य अतिथि रहे ,

आज के फाइनल प्रतियोगिताओं में से 10000 मीटर में पहले शुभम कुमार साहू दुर्गा प्रथम योगेश राज सरगुजा द्विवेदी लीलाधर वर्मा राजनांदगांव तृतीय जैवलिन थ्रो अंडर 16 गर्ल रानू बोगानी दंतेवाड़ा प्रथम अनुषा सिंह दुर्गा ड्यूटी अंजली कुमारी साहू गोर्बाद तृतीया 100 मीटर रेस अंदर 20 गर्ल्स में टीका ट्रैक्टर बिलासपुर प्रथम रोशनी ठाकुर बिलासपुर द्वितीय लावन्या रेड्डी बिलासपुर स्टील प्लांट तृतीया, वही 100 मीटर रेस अंदर 20 गर्ल्स में चंद भारद्वाज प्रथम कनक निर्माण कर कवर्धा दीदी कीर्ति पांडे सरगुजा तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर रेस अंदर 20 गर्ल्स में अंकित यादव महेंद्रगढ़ प्रथम तान्या केवट बिलासपुर द्वितीय हर्ष चंद्राकर बालोद तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर रेस अंदर 20 गर्ल्स में एशिया सिंह बीजापुर प्रथम दीपिका कांकेर द्वितीय वंशिका बालोद, जैवलिन थ्रो अंडर 16 बॉयज में देवलाल पेंड्रा प्रथम मोहित राम सारथी सरगुजा दीदी अंशपुरी गोस्वामी रायपुर प्रीति जैवलिन थ्रो अंडर 16 बॉयज में

जैवलिन थ्रो U- 20 बॉयज तनवीर अहमद बिलासपुर प्रथम, कृष्णा बिलासपुर द्वितीय, गोपाल भास्कर मुंगेली तृतीय स्थान पर रहे

जैवलिन थ्रो U- 18 गर्ल्स में मिताली विश्वास रायपुर प्रथम, ध्रुव साहू रायपुर द्वितीय, अन्य सृष्टि बोई बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया

110 मी हैंडल्स में U-20 बॉयज में सिद्धार्थ लोचब दुर्ग प्रथम, दिनेश कुमार कोरम दुर्ग द्वितीय, अरविंद रायगढ़ तृतीय स्थान प्राप्त की

110 मीटर हर्डल्स में U-18 बॉयज में बाबू मेरा प्रथम रायपुर, राज साहू रायपुर द्वितीय, ओम जय देवांगन दुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया

वहीं 100 मी हर्डल्स U- 20 गर्ल्स में खुबान निषाद मुंगेली प्रथम, चंद्रिका नेताम बिलासपुर द्वितीय, दामिनी बालोद तृतीय स्थान प्राप्त किया

जैवलिन थ्रो अंडर 18 बॉयज में विजय कुमार धमतरी प्रथम, मोहम्मद रिजवान जयपुर द्वितीय, यश शर्मा दुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया

इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में सुदर्शन सिंह, अनिरुद्ध ,दिनेश टांडी, परमेश्वर राम भगत दीपक, दीपक पटेल, गुरमीत अटवाल रविंद्र देशमुख, मेजर सिंह सुरेश दिलीप कमलेश कुशल कुमार प्रमोद दीवार कामता प्रसाद संदीप सुनीति निषाद सुमित सुखसागर दामिनी निधि हरभजन रवि धनगर, आंचल भगत, मंच का संचालन सुशील मिश्रा ने किया यह जानकारी छत्तीसगढ़ एसथेटिक संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *