चर्च ऑफ़ क्राइस्ट में शैली सिस्टर
की 24 जोड़ियां बनी :


दिसंबर का महीना मसीहियों के लिए आनंद और खुशियों का पैगाम लेकर आता है। क्योंकि इस महीने में जगत के उद्धार कर्ता प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव, मनाने की बड़ी लालसा दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाती है । हर एक मसीह जनों में खुशियों की लहर दिखाई देती है। इसी परिपेक्ष में चर्च ऑफ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समूह में पास्टर सुदेश पॉल के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रतिवर्ष की भांति, इस वर्ष भी शैली सिस्टर का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। इसमें महिलाओं की 24 जोड़ियां बनी , सभी ने अपनी शैली सिस्टर को सुंदर आकर्षक उपहार देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम रविवार को आराधना के पश्चात , सरिता पाल की प्रार्थना से प्रारंभ हुआ , जिसका संचालन एंजलिना पॉल ने किया। यीशु मसीह के जीवन चरित्र , उसकी कार्य शैली, और आश्चर्य कर्मों पर प्रकाश डाला गया। बैतलहम में यीशु का जन्म , नासरत नगर में उनका पालन पोषण , उनके प्रचार प्रसार का केंद्र रहा यहूदिया , सामरिया और गलील इन विषयों को स्मरण कर उनके जन्म उत्सव की खुशियां मनाई गई। शैली सिस्टर की बनी 24 जोड़ियां , बहनो ने आपस में एक दूसरे को अपना गिफ्ट उपहार आदान-प्रदान कर अपना प्रेम प्रकट किया । पुष्प गुच्छ देकर और बड़े बुजुर्गों के चरन स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। युगल जोड़ी हमेशा बनी रहे इसका संकल्प लिया गया । क्रिसमस के पावन पर्व पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । क्रिसमस , उपहार व गिफ्ट देकर खुशियां मनाने का पर्व है। परमेश्वर पिता ने अपने इकलौते पुत्र प्रभु यीशु मसीह को इस जगत के लिए उपहार स्वरूप दे दिया। ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें ,वह नाश न हो परंतु शाश्वत जीवन पाये। डांस, ड्रामा , पहेलियां , प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी ,आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । संडे स्कूल के 45 बच्चों को , जो 12 वर्ष से कम उम्र के हैं , उन्हें सुंदर आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में माग्रेट पॉल, प्रीति वालेस , सुनीता मसीह ,रूत बारा, एंजेलिना पॉल , मंजू निशा , अरूणा दास , तृप्ति बाघ, मधुबाला, प्रीति कुमार, शीबा लुईस, ज्योति वालेस , अरूणा कुमार , रीना दास, सुनीता डेनियल , एलिस दास, सरिता विलियम, मंजू पॉल, आशा कैवर्त , सुलक्षणा बहादुर, श्वेता दास ,अरूणा सोना, दीप्ति अल्फेड, आदि उपस्थित रहे।
पास्टर सुदेश पॉल

