24 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता एवं लिटिल लीग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में बिलासपुर बेसबॉल संघ एवं छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें बिलासपुर की बालक बालिका टीम ने सब जूनियर एवं लिटिल लीग मिक्सड प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बिलासपुर बेसबॉल संघ के सचिव अख्तर खान ने बताया कि रविवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर श्रेयांश शुक्ला मौजूद थे प्रतियोगिता में मेजबान बिलासपुर के अलावा मुंगेली, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कोरबा, रायपुर जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के शुभारंभ में मिताली घोष ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी एवं आने वाले राष्ट्रीय सब जूनियर एवं लिटिल लीग प्रतियोगिता जो की भुवनेश्वर में आयोजित होगा उसमें पदक प्राप्त करने के लिए सभी खिलाड़ियों को मेहनत करने के लिए कहा। वही डॉक्टर श्रेयांश शुक्ला ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने साथ में इंजरी से बचने के लिए कहा और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों का भी चयन होगा उनसे पदक प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद दिया। सब जूनियर बालक वर्ग में पहला मैच बिलासपुर व मुंगेली के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 06-00 से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच दंतेवाड़ा व कबीरधाम के मध्य खेला गया जिसमें दंतेवाड़ा की टीम ने 02/01 से यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बिलासपुर व दंतेवाडा के मध्य मैच खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 03/01 से हराकर खिताब अपने नाम किया जिसमें यश चौहान, सागर सिंह ,हर्षवर्धन राय ने अपनी टीम के लिए रन बनाएं। वहीं बालिका वर्ग में बिलासपुर व मुंगेली के मध्य मैच खेला गया जिसमें बिलासपुर की टीम ने 02/00 से हराकर मैच जीता वही दंतेवाड़ा व कोरबा बालिका के मध्य मैच खेला गया जिसमें दंतेवाड़ा की बालिका टीम ने साथ 07/01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बिलासपुर व दंतेवाड़ा का मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें बिलासपुर बालिका ने 02/01 से मैच जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया जिसमें साक्षी, महिमा, खुशी, सोनाली, रागनी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वही लिटिल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर व कोरबा जिला के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर जिले की टीम ने 11/05 यह मैच जीत लिया। इस तरह तीनों ट्रॉफी बिलासपुर जिले के खाते में आई और ओवरआल चैंपियन का खिताब बिलासपुर जिला को मिला। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में योगेंद्र यादव, आयुष केसरवानी, भावेश, अभय मंडल, राहुल सिंह, शत्रुघ्न एवं स्कोरर नेहा यादव, भूमिका श्रीवास,अनुप्रिया लाल, आस्था भार्गव, पायल साखरे ने किया। आयोजन समिति के परिवेश दीवान, लखन लाल देवांगन, अंकुर रजक, संदीप गाहीरे, हरीश मौर्य, शुभांशु यादव, मौजूद थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *