
♦️ आरोपीया के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट, के तहत की गई कार्यवाही।
गिरफतार आरोपी –
01 श्रीमती सरोज श्रीवास पति श्याम श्रीवास उम्र 35 साल निवासी मरीमाई रोड कब्रिस्तान के सामने तालापारा थाना सिविल लाईन ।
जप्त मशरुका
01 एक मटमैला थैला में रखे 25 नग नशीली प्रतिबंधित सीरप कीमती 4875 रू । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तालापारा निवासी श्याम श्रीवास अपनी पत्नी श्रीमती सरोज श्रीवास के साथ उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पास नशीली सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है

कि सूचना पर थाना स्तर पर टीम तैयार कर रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही के दौरान उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग के आगे सामने रोड में इंतजार करते खडे एक महिला अपने हाथ में एक सफेद रंग के मटमैला थैला रखी थी जो हुलिया के आधार पर चिन्हांकित कर पकडा गया मटमैला थैला की तालाशी करने पर आरोपीयाॅ के कब्जे से कोडिन युक्त प्रतिबंधित नशीली आनरेक्श सिरप कुल 25 नग किमती 4875रू बरामद हुआ जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपीयाॅ को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी श्याम श्रीवास का पता तलाश किया जा रहा है।