

25 वि राष्ट्रीय वूशु सब जूनियर प्रतियोगिता नैशनल के लिए टीम हुई रवाना तमिलनाडु के लिए ये प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई को तमिलनाडु होना है भाजपा नेत्री श्रीमति स्मृति जैन मम ने सभी खिलाड़ी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए और अच्छा प्रदर्शन कर टीम की और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी बिलासपुर टीम से बिलासपुर जिला वूशु संघ के सचिव कमल किशोर धीवर सुबोध यादव वीरेंद दीवार टिम के कोच सागर सागर उपस्थित थे
खिलाड़ी सान्वी मलिक. अध्या ठाकुर. आस्था कश्यप आराध्य तिवारी रमन लिलहौरे. मुदित मानेश्वर

