प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रात्रि 7:00 बजे भव्य महाआरती पंडित देवकीनंदन दीक्षित चौक आयोजन किया गया इस आरती पर मुख्य रूप से देवभूमि उत्तराखंड से पधारे गौ क्रांति अग्रदूत गौ माता राष्ट्र माता मिशन के प्रमुख श्रद्धेय श्री गोपाल मणि जी महाराज का दिव्य उद्बोधन हुआ जिस पर उन्होने कहा कि पुरे पृध्वी का जो भार है वो गौमाता ने उठा रखा है जब जब पाप बढ़ता है तो प्रकृति अपना रूप गौमाता दिखाती है उन्होने कहा कि जिस दिन गौ को राष्ट माता का सम्मान मिल जायेगा देश की संपूर्ण समस्याओ का समाधान हों जायेगा गौमाता राष्ट माता अविलंब घोषणा हो ।


उन्होने अपने उद्बोधन में कहा गौमाता हीं भारत माता है ।
साथ वैदिक मंत्रों द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर भारत माता की भव्य आरती आचार्य योगेश जी महराज गोपाल कृष्ण रामानुज दास शत्रुघ्न कृष्ण आरती गंगा आरती की तर्ज़ पर की और वैदिक मंत्रों में आचार्य दुर्गेश शुक्ला जी आदर्श शर्मा ने की । देश भक्ति गीतों तनिष्य वर्मा ने अपनी मधुर संगीत और आवाज़ से समा बांधा।।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सुशांत शुक्ला जी
बेलतरा विधायक
साध्वी विश्वेस्वी माता जी
ॐ माखीजा जी
राजेश सिंह जी
अतुल वैष्णव जी
आकाश गुप्ता जी
सौरभ पाण्डेय जी
नवीन अग्रवाल जी
आचार्य दुर्गेश महराज जी
आचार्य रंजनी कांत जी
साथ ही मां भारती राष्ट्र जागरण मंच के संरक्षक श्री ओम माखीजा जी ने गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी

साथ इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विपुल शर्मा जी बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौसेवक गोपाल कृष्ण शत्रुघन यादव आशीष त्रिपाठी ,संदीप शर्मा मोनू भाई, अनोखे शुक्ला शिवांश पांडे पाटले आकाश दुबे आकाश मिश्रा,अंकित तिवारी निहाल आशीष जाजोदिया प्रकाश पुरोहित विष्णु पुरोहित बाबा शर्मा झनकलाल बिसेन, नीरज पटेल राम सिंह, रोहित मिश्रा मनोज केडिया, विष्णू दुबे, अनमोल खत्री आयुष , राजवीर, प्रियांशु, शुभम शुक्ला, प्रिंस वर्मा रामा कांत मनोज सोनी अभिषेक ठाकुर, आंनद माणिक, पवन शर्मा, संतोष शर्मा,आदर्श शर्मा रवि ताम्रकार ओमेश बिसेन पुष्पदत शर्मा, प्रदीप शर्मा, शुभम शुक्ला बाबू भाई विकास शर्मा और हजारों की संख्या में लोगो भारत माता की आरती की और पूज्य श्रद्धेय श्री गोपाल मणि जी महाराज के श्रीमुख से दिव्य उद्बोधन सुना भारतमाता की आरती गौमाता आरती हुई गौमाता राष्ट्रमाता के नारों से और भारत माता की जय के नारों से पूरा चौक गूंज उठा

देवकी नन्दन चौक के बाद श्री गोपाल मणि जी महराज बिलासपुर गौ सेवा धाम का दर्शन करने गए जहा गौसेवको से भेट की और गौमाता का पूजन किया गया और गौमाता को गुड खिला कर पूज्य श्री गोपाल मणि जी महराज ने गोसेवको के साथ एक गोष्टी की जिसमे सभी गौसेवको से गौमाता राष्ट माता के विष्य पर चर्चा हुई । उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *