29वा जूनियर नेशनल कॉर्फबॉल चैंपियनशिप रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित है जिसका ट्रायल जिसमें बिलासपुर सहित रायपुर,अंबिकापुर,जांजगीर,दुर्ग सभी जिलों के कुल 20 बालक 20 बालिकाओं का परीक्षण लिया गया था जिसमें 9 बालक 9 बालिकाएं का चयन किया गया है जिनका 10 दिवसीय शिविर 14-12-2024 से 24-12-2004 तक रखा गया है जिसमें 7 बालक 7 बालिकाओं को टीम में मौका मिलेगा छत्तीसगढ़ की टीम 25-12-2024 को रुद्रपुर उत्तराखंड के लिए रवाना होगी ट्रायल में छत्तीसगढ़ कॉर्फबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष पलक जयसवाल, सचिव केपीएस चौहान, आनंद सिंह, अमित पिल्ले, मोहन निषाद, ऋषभ हडलेस्कर, सौम्य संतवानी, पवन निषाद, अमन तिवारी, हर्ष सिंह, विजय वेंकट, भी उपस्थित थे सभी ने टीम के उज्वल भविष्य की कामना की

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *