छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि 32वी राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संगरूर पंजाब में दिनांक 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की बालक बालिका टीम ने भाग लिया है, वही आज बालक वर्ग का पहला मैच गुजरात से रहा जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में शुरुवात से ही बढ़त बनाए रखी और मैच को तीसरे इनिंग में ही स्कोर 11-01 से अपने नाम किया, वही बालिका वर्ग का मैच महाराष्ट्र से रहा चूंकि बालिका टीम ने महाराष्ट्र टीम को अच्छा मुकाबला देते हुए अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया लेकिन महाराष्ट्र टीम ने अपने हिटिंग के दम में मैच में जीत हासिल कर ली और मैच का स्कोर 14-04 रहा। वही बालक वर्ग में कल दूसरा मैच उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा।