
39वे यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो कि कोलकाता में 29 नवंबर से 05 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम 27 को कोलकाता के लिए रवाना होगी. इस हेतु बालक टीम का नेशनल कैंप राजनांदगांव स्थित साईं ट्रेनिंग सेंटर में 21 से 26 नवम्बर तक आयोजित किया गया था जिसमें बिलासपुर के देवकीनंदन बास्केटबॉल ग्राउंड के खिलाड़ी आकर्ष यादव को भी टीम में जगह मिली बिलासपुर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ संतोष बाजपई, सचिव डॉ सुधीर राजपाल देवकीनंदन बास्केटबॉल ग्राउंड के कोच आनंद सिंह, मोहन निषाद, सीनियर खिलाड़ी अमित पिल्ले, ऋषभ हडलेस्कर, राहुल हडलेस्कर, पवन निषाद, विशाल टंडन, सौम्य संतवानी, सोयम सारथी, हर्ष सिंह, अमन तिवारी, हिमांशु कमले, ने उज्वल भविष्य की कामना की
