बिलासपुर जिले में में 40.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा कोटा तहसील में 80.4 मि.मी. वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर तहसील में 37.0 मि.मी., बिल्हा में 16.2 मि.मी., मस्तूरी में 35.1 मि.मी., तखतपुर में 22.4 मि.मी., कोटा में 80.4 मि.मी., सीपत में 39.6 मि.मी., बोदरी में 22.3 मि.मी.,
बेलगहना में 54.4 मि.मी., बेलतरा में 30.0 मि.मी., रतनपुर में 61.2 मि.मी., सकरी में 50.2 मि.मी., पचपेडी में 34.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। मानसून की पहले ही दस्तक में जिस तरह से बारिश ने किसानों के चेहरों में खुशी लड़ी है तो वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इसी तरह से बारिश का कर्मचारी रहेगा और इस साल बेहतर फसल किसानों को प्राप्त होगी इसके अलावा मौसम में भी बारिश के बाद लव आया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है