50 बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड बने रामपुरी गोस्वामी

(3री राष्ट्रीय अंडर 19- यूथ 50 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता उड़ीसा भुनेश्वर मे भाग लेने छत्तीसगढ़ कि टीम आज रवाना होंगी )

मनाली में आयोजित बैठक में 50 बाल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ में 50 बॉल क्रिकेट के डेवलपमेंट हेतु 50 बॉल क्रिकेट एसोसिशन ऑफ छत्तीसगढ़ का गठन कर श्री रामपुरी गोस्वामी को स्टेट हेड बनाया गया है।
श्री रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि 50 बॉल्स क्रिकेट फेडरेशन इंडिया के अंतर्गत 26 राज्यों को मान्यता प्रदान की गई है और प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है ताकि अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर सके इसी तारतम्य में भुवनेश्वर उड़ीसा में 3री राष्ट्रीय अंडर 19 यूथ 50 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ कि 16 सदस्यीय टीम आज सुबह उत्कल एक्सप्रेस से भुनेश्वर के लिए रवाना हो रही है।उपरोक्त टीम का सलेक्शन ट्रायल विगत दिनों पेंड्रा मे लिया गया था, टीम के मुख्य प्रबंधक राष्ट्रीय एम्पायर नागेंद्र प्रताप सिंह होंगे एवं कोच विशाल सिंह रहेंगे। टीम मे शामिल 14 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम निम्नानुसार है-

  1. ओम राठौर
  2. हर्ष साहू
  3. वीरेंद्र कुमार सरोते
  4. साहिल श्रीवास
  5. शुर्यांश शुक्ला
  6. अंतरिक्ष जायसवाल
  7. ऐश्वर्य प्रताप सिंह
  8. देवेंद्र भानू
  9. सिद्धार्थ कौशिक
  10. अक्षत गौतम
  11. धीरेन्द्र सिंह
  12. प्रवीण टांडिया
  13. अंकित सिंह
  14. नमन राठौर ।
    मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा के सभागृह में आज चयनित खिलाड़ियों को किट का वितरण एवं टी शर्ट के लॉन्चिंग समारोह माननीय अतिथियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह,गौरैला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे,पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालन, समाजसेवी रितेश फरमानिया, प्राचार्य ललित दाहिरे, एवं रंजी खिलाडी वाशुदेव बरेठ कि उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन टीम प्रबंधक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया है। उपरोक्त जानकारी 50 बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड रामपुरी गोस्वामी द्वारा प्रदान कि गई।
    (रामपुरी गोस्वामी)
    स्टेट हेड
    50 बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed