



आदर्श दुर्गा उत्सव समिति गोलपारा बिलासपुर का 50 वा वर्ष गोल्डन जुबली ईयर मनाया गया इस दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री जवाहर सराफ थे इसी को ध्यान में रखते हुए सनाढ्य ब्राह्मण समाज बिलासपुर के द्वारा जवाहर सराफ जी का तथा भाभी जी का शाल श्रीफल तथा मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ श्री ओ, पी, बिरथरे जी सनाढ्य ब्राह्मण महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती तनुजा बिरथरे, राजेश मिश्रा, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, अभय बरुआ, राकेश मिश्रा, यश मिश्रा, दीप राज उपाध्याय, प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे /




