एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 15 जनवरी 2024 को गया, बिहार मे आयोजित किया जाएगा । यह प्रतियोगिता U-16 (बालक/बालिका), U-18 (बालक/बालिका), U-20 (बालक/बालिका) एवं वरिष्ठ पुरुष और महिला आयु वर्ग मे आयोगित होगा । छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ ने इस प्रतियोगिता हेतु 26 और 27 अगस्त 2023 को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बहतराई मे 21 वी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 आयोजित किया गया था, जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से एथलीटों ने प्रतिभागिता प्रदर्शित किया था । इस प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम मे प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था एवं प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 मे भाग लेने के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया है । जिनका विवरण निम्न है- U-16 बालक वर्ग में आशुतोष कुशवाहा सरगुजा, अभिषेक राजवाड़े सूरजपुर, U-16 बालिका वर्ग में कुमारी शीतल कुशवाहा दुर्ग, पूजा वाचम बीजापुर, U-18 बालक वर्ग में नैतिक सोनकर बिलासपुर, तुषार साहू राजनांदगांव, U-18 बालिका वर्ग में भुवनेश्वरी दुर्ग, चेतन दुर्ग, U-20 बालक वर्ग में अभय साहू सारंगढ़, दिनेश कुमार कश्यप जांजगीर चांपा, मोहन बिलासपुर, धनेंद्र साहू रायपुर, विशाल बलरामपुर, प्रकाश विश्वकर्मा सरगुजा, U-20 बालिका वर्ग में निशा साहू राजनांदगांव, साक्षी यादव राजनांदगांव, पायल पटेल दुर्ग, रिंपल दुर्ग, काजल दुर्ग, शीतल दुर्ग, वही सीनियर पुरुष वर्ग में अशलेस कुमार राजवाडे सूरजपुर, ओमकार वर्मा बेमेतरा, बनारसी सूरजपुर, जसवंत दुर्ग, राजेश बिलासपुर, अनिल कुमार राजनंदगांव, वहीं सीनियर महिला वर्ग में रुक्मणी साहू दुर्ग, भीमेश्वरी बालोद, विमलेश्वरी मांडवी कोंडागांव, श्रद्धा साहू राजनांदगांव, कुसुम बस्तर एवम सुनीता मानिकपुरी राजनांदगांव से है इस टीम के प्रबंधक कामता प्रसाद यादव एवं प्रशिक्षक बालमती यादव है । इस टीम को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, टंक राम वर्मा खेल मंत्री, अमर अग्रवाल,अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला,रजनीश सिंह, मुख्य सचिव श्रीमति रेणु जी. पिल्ले, सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिंहा, आई. जी. अजय यादव, कलेक्टर श्री अनवीश कुमार शरद , पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, डॉ. गौरव शुक्ला, महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), आर. के. पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, रवि शंकर धनगर, पी जी कृष्णनन, डॉ अजय सिंह, डॉ बसंत अंचल , सुशील मिश्रा, डॉ. विवेक वाजपाई, डॉ अजय यादव, ए. एक्का, सौरभ राय, शैलेश वाजपाई, डॉ तार्निस गौतम, मुकेश घोरे, मोहन थापा, डॉ. शंकर यादव, रोहित वाजपाई, जगपाल सिंह धैलीवाल, डॉ सुनील गौरहा, सुदर्शन सिंह, अनिरुद्ध, कामता प्रसाद, मेजर सिंह, संदीप कुमार, दिनेश तांडी, अरुण कुमार पाल, सचिन मसीह, पपिंदर सिंह, नरेश, रणवीजय प्रताप सिंह, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, के.श्रीनु, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, अशोक गुप्ता, पी.आर. भगत, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, हरीस निशाद, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, सुभाष कुमार, सुनील पटेल, दीपक साहू, विक्रम साहू आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *