
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 27 वी नेशनल फ़ैडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 दिनांक 12.05.2024 से 15.05.2024 का आयोजन कलिंगा स्टेडियम भूबनेश्वर, ओड़ीसा मे किया जाएगा I जिसमे छत्तीसगढ़ के 8 खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानक के आधार और राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन (trials) प्रक्रिया द्वारा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के चयन समीति ने किया ।

जिसमे पुकेश्वर लाल का 3000 मी स्टीपल चेस मे जिला- राजनांदगाव से , रोहित कुमार का स्टीपल चेस में जिला-दुर्ग से , डेविड साहू का 200 मी॰ रेस मे जिला-रायपुर से, नबोनीता बेरा का 100 मी॰ एवं 200 मी॰ मे जिला-रायपुर से, मनोज ठाकुर का 800 मी॰ में जिला-सरगुजा से, थोता संकीर्तना का 1500 मी॰ मे जिला-दुर्ग से, तुफ़्फ़ी सुल्तान खान का शॉटपुट मे जिला-बिलासपुर से एवं कृष्ण डुबे का 110 मी॰ हर्ड्ल्स मे जिला-रायपुर से आदि का चयन हुआ

। वही उपरोक्त चयन (trials) प्रक्रिया मे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से 285 खिलाड़ी भाग लिए, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 सीनियर खिलाड़ियो का चयन किया गया, जो भूबनेश्वर (ओड़ीसा) मे अपने प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चयन (trials) प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा, रायपुर मे दिनाक 27.04.2024 एवं 28.04.2024 को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी के मार्ग दर्शन मे आयोजित किया गया,

जिसके आयोजन सचिव श्री रवि शंकर धनगर सयुक्त महासचिव एवं सचिव रायपुर ने आयोजन को व्यवस्थित और बेहतर तरीके से सम्पन्न कराये एवं इस चयन (trials) प्रक्रिया के चयनकर्ता श्री रवि शंकर धनगर, श्री दिनेश कुमार तांडी, श्री अनिरुद्ध और श्री अरुण कुमार पाल । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।
