
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी चौक में 83वां अगस्त क्रांति दिवस कामरेड नंद कश्यप की अध्यक्षता में सभा धरना कार्यक्रम दिन के 11:00 बजे शुरू हुआ जो की 2.30बजे तक चला इस सभा में मुख्य रूप से अगस्त क्रांति का महत्व आजादी की लड़ाई साम्राज्यवाद के खिलाफ आज से 82 वर्ष पूर्व जो संघर्ष हुआ था आज उस लड़ाई का स्वरूप बदल गया है आज देश की राजसत्ता में जो काबिज हैं उनके खिलाफ कॉरपोरेट पूंजीपतियों भारत छोड़ो निजीकरण करने वाले देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले महंगाई बेरोजगारी इलेक्शन फंड में काला धन देने वाले बड़े पूंजीवादी पार्टियों की सरकार से रोजगार की मांग के लिए महंगाई कम करने के लिए आदिवासियों को जल जंगल जमीन कब्जाने के खिलाफ तथा गरीबों के घर दुकान ठेला गुमटी बुलडोजर से तोड़ने के खिलाफ वर्षों से काबिजो को घर का पट्टा पक्का मकान बनाने के लिए 5लाख रुपए दिए जाएं तथा पेंशन 60 वर्ष की उम्र के बाद 10 हजार रुपए मजदूर किसान महिलाओं को मिले किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा एवम नौकरी मिले msp की गारंटी हो निजीकरण पर रोक लगे अडानी अंबानी को जो ऋण और टैक्स में छूट मिली है उसपर तत्काल रोक लगाई जाए और उनपर टैक्स बढ़ाये जाए आम जनता को टैक्स में छूट दी जाय अग्निवीर योजना बंद हो और तीन अपराधिक कानून 1 जुलाई 2024से लागू किए हैं उसपर तत्काल रोक लगाई जाए ये तीनों कानून अंग्रेज सरकार के कानून से ज्यादा खतरनाक है ईडी सीबीआई का डर दिखाकर विपक्षी पार्टियों को तोड़ना उनके मुख्यमंत्रियों को जेलों में डालना बंद हो इन्ही मांगो के साथ विश्व आदिवासी दिवस भी मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन शर्मा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड रवि बनर्जी की माले के जिला सचिव कॉमरेड ललन चौधरी मज़दूर नेता कॉमरेड एस.के.जैन किसान नेता सुखऊनिषाद अखिल भारतीय नौजवान सभा छत्तीसगढ के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड विक्रांत शर्मा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कॉमरेड श्याम बिहारी बनाफर कॉमरेड घनश्याम रजक एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष छात्र नेता कॉमरेड धीरज शर्मा TUC के महासचिव राजेश शर्मा कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता छत्तीसगढ प्रवक्ता श्री अभय नारायण राय किसान नेता साथी श्याममूरत कौशिक आम आदमी पार्टी के श्री प्रथमेश मिश्रा जी ने संबोधित किया इसके पश्चात प्रस्ताव पारित किया गया (१) केन्द्र सरकार का बजट कार्पोरेट घरानों के हित में है, मज़दूर, किसान, मध्यमवर्ग विरोधी है इसकी निंदा की गई (२) रेल का किराया कम किया जाए रद्द ट्रेनों को तत्काल चलाया जाए और जनरल बोगी बढ़ाई जाए (३) संविधान से छेड़छाड़ बंद किया जाए (४)बिलासपुर में रेलवे छेत्र में डीआरएम द्वारा बहुत से आम रास्ते बंद कर दिए गए हैं उन्हें तत्काल खोला जाए और ऐसे जनविरोधी डीआरएम को बर्खास्त किया जाए (५) पुराने श्रम कानूनों को लागू किया जाए (६) बिलासपुर में बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाटा से उड़ाने नियमित की जाए (७) बिलासपुर जिले में गरीबों के सैकड़ों घर तोड़ दिए गए हैं उन्हें तत्काल नया घर दिया जाए और उनके परिवारो को मुआवजा दिया जाए सभा के अंत में वायनाड हिमाचल प्रदेश और कई जगह पर बाढ़ एवम भूस्खलन से जो मौत हुई है उनको तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिए कार्यक्रम में कॉमरेड कांशीराम ठाकुर, रविदास, बलवंत कुर्रे, बालगोपाल राजपूत, दिलीप धुरी, चिल्लू सिंह, पुनाराम धुरी, विक्रम शर्मा, मनीष बघेल, तेजसिंह चौहान, पुराइन साहू, संजू ठाकुर, सीता सेन, रामेश्वर कुर्रे हजारीलाल सूर्यवंशी जी, गणेश निषाद, महेश्वर साहू,अंबिका प्रसाद कौशिक, वैभव शर्मा, रितिका शर्मा, एवम बड़ी संख्या में किसान मज़दूर महिलाएं उपस्थित थे।
