आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विध्यालय रेलवे परिक्षेत्र बुधवारी बाजार बिलासपुर में 10 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज स्कूल परिसर में सहज योग द्वारा स्वय को पहचानो के प्रशिक्षक को के सहयोग से योगअभ्यास किया गया
इस अवसर पर समाज के सदस्यों के द्वारा अपने अपने उदबोधन में कहा है की हर वर्ष की भाती आज योगा दिवस मनाया गया। योग का तात्पर्य शरीर का आत्मा के साथ एवं आत्मा का परमात्मा के साथ संबंध स्थापित करना होता है। इस स्थिती मे शरीर के साथ मन भी रोग मुक्त एवं पवित्र होजाता है। हर व्यक्ति को अपने लिए कुछ समय योगाभ्यास हेतु जरूर निकालना चाहिए ताकि हम समाज मे एक अच्छा स्थान प्राप्त कर सके।
इस योगअभ्यास में समाज से श्री एन रमना मूर्ति, पी श्रीनिवास राव, आर मनोरथ बाबू, डी रामाम प्रिंसिपल,श्रीमत क्लारा पिल्लई, प्रिंसीपल अंग्रेजी माध्यम, बी यू बी रेड्डी,श्रीमती आर वर लक्ष्मी, एम श्रीनिवास राव ,प्रधान पाठक,के सात स्कूल के शिक्षक,करचारियो के द्वारायोगाब्यास किया गया