गाय को हमारे देश में माता माना जाता है यही वजह है कि पिछले कुछ समय से लगातार गौ सेवा को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश आ रही है लेकिन फिर भी देखा जा रहा है कि प्रतिदिन गौ हत्या के मामले में तेजी आ रही है छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय में लगातार वह हत्या को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं तो वहीं अब एक मामला बिलासपुर के तार बहार क्षेत्र में आया है जहां मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे तारबाहर चौक के पास एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठी गाय के बछड़े के ऊपर कर चढ़ा दिया बताया जा रहा है कि कार चालक ने जानबूझकर बछड़े को कार से कुचला है।जिससे मौके पर ही बछिया की मौत हो गई।

इसकी जानकारी जब गौ सेवको को लगी।तो वे तत्काल घटनास्थल में पहुंचे।और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई विडियो को जारी किया।जिसमे कार चालक बछड़े को कुलचलता हुआ नजर आ रहा है ।घटना से अक्रोषित बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक ने सुबह तारबाहर थाने में एफआईआर दर्ज कराने और गौहत्यारे को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। तो वही गौ सेवकों ने पशु चिकित्सालय में बछड़े का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दिनांक 25 एवं 26 जून की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे तार बहार थाना क्षेत्र में डिसायपल चर्च के पास वाहन क्रमांक सीजी 10 ए क्यू 3177 के चालक के द्वारा एक बछड़े को वहां से कुचल कर भाग जाने की घटना हुई थी।
जिसमें प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में { छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 एवं 10 ,आईपीसी की धारा 429} के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है,
एवं आरोपी की पहचान कर ली गई है दो टीमें आरोपी की पता तलाश में लगाई गई हैं शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *