*पहला जनदर्शन मुख्यमंत्री निवास रायपुर मुलाकात… विद्युत ठेका श्रमिक संघ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किया गया*
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश मरावी जी ने बताया की विभाग में कार्यरत कुशल.अर्ध कुशल एवं उच्च कुशल. कर्मचारी को श्रम सम्मान राशि दिए जाने हेतु अनुशंसा करने बाबत.
जिनमें कुछ चुनिंदा विभाग के कर्मचारी वर्ग को कहीं हो रहा है जबकि पावर कंपनी ऊर्जा विभाग जबकि मुख्यमंत्री जी के अंतर्गत आता है किंतु श्रम सम्मान राशि दिए जाने हेतु कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया महोदय जी से कृपया विधि विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी निर्बाध रूप से विद्युत सेवा बनाए रखने के लिए 24 घंटे अपने सेवा देता आ रहा है कार्य हमेशा जोखिम भरा रहता है कई कर्मचारी दुर्घटना के शिकार अपनी जान भी गवा चुके हैं अपनी जान. किंतु खेद का विषय है आज पर्यंत तक हमें श्रम सम्मान राशि से वंचित किया गया है हमारे साथ अन्याय हो रहा है
*विद्युत ठेका श्रमिक संघ छत्तीसगढ़*