⏯️ लोगो के मध्य धारदार खुखरी (चाकू) लहराकर कई लोगो को चोंट पहॅुचाने प्रयास कर आरोपी द्वारा किया गया भयोक्रान्त।
⏯️ *भीड-भाड वाले शहरी इलाके से आरोपी को किया गया गिरफ्तार* ।
⏯️ आरोपी ताउ उर्फ तिलक जायसवाल के कब्जे से 1 *3.06 इंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू)* बरामद।
*नाम गिरफ्तार आरोपी:-*
01. तिलक जायसवाल उर्फ ताउ पिता स्व. मुकेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना हाई कोर्ट के पीछे टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
*बरामद संपत्ति:-* एक धारदार लोहे की खुखरी (चाकू)।
अटल आवास पुराना हाईकोर्ट के पीछे डिपरापारा में एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराकर आम-जनता को डरा धमका कर भय उत्पन्न करने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ किया गया जो एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराते दिखा, जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा मौके पर आमजनता को भयोक्रान्त करने व लापरवाही पुर्वक खुखरी (चाकू) घुमाते पाये जाने पर पुछताछ किया गया जो अपना नाम ताउ उर्फ तिलक जायसवाल बताया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से तत्काल मौके पर हिरासत में लेकर सावधानी पुर्वक 13.06 ईंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू) बरामद कर थाना लाया गया