लगातार विरोध प्रदर्शन और हंगामे के बाद आखिरकार बिलासपुर पुलिस ने तारबहार क्षेत्र में बछिया की मौत मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने शेख शाहिद को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।दरअसल गौवंश की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गौ सेवक लगातार पुलिस प्रशासन से दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई।जिसके बाद टीम ने उक्त आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।वही पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।